आज से ठीक चार महीने पीछे थिएटर में 2023 की अभी तक की सबसे बड़ी फ़िल्म आई थी शाहरुख खान साहब का कमबैक पठान जिसने बॉक्स ऑफिस की शक्ल बदल कर रख दी। बट एक शिकायत मुझे उस वक्त भी थी और आज भी है कुछ शाहरुख खान से पठान के साथ जवान का टीज़र क्यों नहीं डाला? आपने छोटा सा अनाउंसमेंट जो बाद में आया अगर वो पहले आता विथ पठान तो शायद जवान के बराबर में खड़ी होने वाली कोई दूसरी फ़िल्म बचती ही नहीं है।
इस साल ऐसा हाइट मिल जाता है, उसको देखने जाओ। पठान और वापस साथ में लेकर लौटो जवान एक तीर से दो निशाने है। इसमें क्या नुकसान था? बताईये, बट किसी एक की गलती किसी दूसरे को सीखने का मौका देती है। इस कहावत की राइडर मैं हूँ, अब समझती हूँ। मैंने किसके लिए बोला? प्रभास की फ़िल्म आरी
Salaar Movie Teaser Review in Hindi

से आदिपुरूष तारीफ करो, मज़े लोग गुस्सा करो लेकिन इग्नोर इसको कोई नहीं कर पाता। बस यही इस फ़िल्म की ताकत है गुरु लेकिन फ़िल्म का सब्जेक्ट इतना सॉलिड और रिलेटेबल होने के बावजूद इसके ट्रेलर को मिला ठंडा ठंडा मिक्स रिस्पॉन्स। तो फिर पिछले 24 घंटों में ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर 16 जून जब आदिपुरूष रिलीज होगी,
थिएटर्स में लोग उस दिन को नैश्नल प्रभास घोषित करने की डिमांड कर रहे हैं, वो भी लगातार अचानक से इतना बड़ा चेंज कैसे आया? देखो भाई। जून में हमलोग हमेशा से तैयार बैठे हैं आदिपुरूष के स्वागत के लिए। लेकिन ये किसी ने नहीं बताया कि वो अपने साथ एक दोस्त भी लेकर आएगी और इस दोस्त का नाम है सलार।
वो शब्द जो 2023 के कैलेंडर के आखिरी चार पांच महीनों में सबसे ज्यादा सुनने को मिलेगा। आपको 100% कॉन्फिडेंट हूँ। मैं जब केजीएफ थ्री का अनाउंसमेंट हिंट दिया था, कुछ टाइम पहले फ़िल्म के मेकर्स ने तो साथ में सलाह का जिक्र भी खूब हुआ था और जब थोड़े टाइम पहले जवान की रिलीज डेट सितंबर के महीने में रखी गई तब भी लोगों ने सावधान किया।
वहाँ पहले से सलाह बैठी हुई है। उस से टक्कर लेना थोड़ा खतरे वाला काम है। फिर चाहे आपका नाम शाहरुख खान ही क्यों ना हो और अब फाइनली फ़िल्म के मेकर्स की तरफ से पहली चाल चली गयी है। सलार को 2023 की सबसे बड़ी फ़िल्म बनाने के लिए अंदर से रिपोर्ट बाहर निकल रही है कि 16 जून को जब आदिपुरूष थिएटर्स में
रिलीज होगी तो साथ में सलाह का टीज़र भी उसमें अटैच किया जाएगा। प्रशांत नील इस नाम को आप अपने दिमाग में बहुत संभालकर बिठा लो। ये बंदा इंडियन सिनेमा के लिए गेम चेंजर साबित होगा। सिर्फ 100cr में केजीएफ जैसी फ़िल्म बनाकर 1200 करोड़ का बिज़नेस कर लेना कोई मामूली बात नहीं है।
लाखों में एक फ़िल्म ऐसी बनती है और इसका जितना क्रेडिट हमने यश की परफॉर्मेंस को दिया है ठीक उतना ज्यादा ना कम। डायरेक्टर प्रशांत दिल को भी जरूर देना। अब जब इनके हाथों में प्रभास जैसा न्यूक्लियर बम आया है ना तो यह बंदा रुकने नहीं वाला। केजीएफ शुरुआत ही सलाद उससे भी बड़ा धमाका करेगी। वैसे भी गूगल बाबा ने थोड़ा सा रास्ता खोल दिया है। जब सलाह की का सर्च करोगे तो उसमें ऑलरेडी रॉकी ये अपडेट हो चूके हैं। मैं तो बस यही सोच रही हूँ।
16 जून को थिएटर में जब स्क्रीन पर सलाह का टीज़र आएगा और एंड होने से ठीक दो तीन सेकंड पहले गलती से अगर स्क्रीन पर यश की आवाज़ सुनाई दे जाती है, प्रभास के साथ या फिर हल्का सा चेहरा दिख गया है स्क्रीन पे तो भैया ऐसा बवाल मचेगा।
ऐसा शोर उठेगा कि इंडियन सिनेमा शायद कभी पहले जैसा नहीं रह पाएगा। सलाद प्लस केजीएफ दोनों एक साथ बूम प्रभास हमेशा से एक पावरफुल वेपन रहे हैं। बस गलत हाथों में चले गए तो दिवाली का फूल अनार बन जाते हैं। अब जब प्रशांत नील के हाथों में प्रभास का रिमोट कंट्रोल होगा तो ये बनना थिएटर्स को स्टेडियम में बदल देगा।
Also Read:-
आदीपुर उसको देख कर कितने लोग सैटिस्फाइड होंगे इस बात पर मुझे अच्छा खासा डाउट है। अभी भी है इस वक्त भी है नॉट शुर लेकिन सलाह के टीजर को देखने के बाद हम प्रभास को इग्नोर कभी नहीं कर पाएंगे। इस बात की 100% गैरैन्टी हैं। एक गेम चेंजर बनने वाली हैं मा सिनेमा के लिए केजीएफ यूनिवर्स जो सिर्फ मेरे सपनों में एग्जिस्ट करता है उसको हकीकत में बदल देगी ये फ़िल्म अब फटाफट बताओ आप ज्यादा एक्साइटेड किस चीज़ के लिए हो आदि पुरुष के दर्शन थिएटर्स में या फिर सलार की शुरुआत एक टीचर के साथ प्रभास का कमबैक होगा नहीं होगा या फिर कैसे होना चाहिए ये फ़िल्म के साथ टीजर वाला आइडिया गुड और बैड डिसिशन बोलो बोलो बाकी वीडियो में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ